प्रधानमंत्री आवास किसे मिलेगा ? किसे नहीं मिलेगा ? क्या प्रोसेस है ? क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा ? सब कुछ जाने एक क्लिक में
सबसे पहले SECC DATA में अपना नाम देखना जरूरी क्यों है?
बिना आईडी पासवर्ड के जिओ का कैसे करेंगे ? {PMAYG GEO-TAGGIN WITHOUT ID PASSWARD}
"तो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको प्रधानमंत्री आवास के बारे में सारी जानकारी दे दी है फिर भी अगर कोई जानकारी हमसे छूट गई है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं और अगर यह पोस्ट आपको थोड़ी भी हेल्पफुल लगी हो तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अपने दोस्तों के साथ चलिए मिलते हैं फिर से एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए अपना ख्याल रखें और हमेशा मुस्कुराते रहे"
इस पोस्ट में हम प्रधानमंत्री आवास के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे प्रधानमंत्री आवास किसे मिलेगा किसे नहीं मिलेगा सारा चीज प्रधानमंत्री आवास लेने के लिए क्या-क्या करना चाहिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा हर चीज के बारे में बारीकी से हम इस पोस्ट में सीखेंगे तो चलिए हमारे पोस्ट को ध्यान से देखिए और इसे अच्छे से पढ़िए
देखें एसईसीसी डाटा में आपका नाम है कि नहीं {SECC DATA 2011 - }
सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने के लिए आपका नाम एसईसीसी डाटा में होना चाहिए अगर आपका नाम एसईसीसी डाटा के लिस्ट में है तो आप प्रधानमंत्री आवास प्राप्त कर सकते हैं तो आप कैसे देखेंगे कि आपका नाम एसईसीसी डाटा में है कि नहीं उसके लिए देखे नीचे में एक वीडियो दे रहा हूं इस वीडियो को देखकर आप अपना एसएससी डाटा में नाम है कि नहीं अपना नाम कैसे देखेंगे इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस वीडियो में मैंने आपको एसएससी डाटा में अपना नाम कैसे देखते हैं इसके बारे में सारी जानकारी दी है आप इस वीडियो को देखकर अपना नाम एसएससी डाटा में देख सकते हैं।
सबसे पहले SECC DATA में अपना नाम देखना जरूरी क्यों है?
सबसे पहले एसईसीसी डाटा में आपका नाम देखना जरूरी इसलिए है क्योंकि अगर आपका नाम एसईसीसी डाटा में है तो आप समझ जाइए कि आपका नाम प्रधानमंत्री आवास के लिस्ट में भी होगा लेकिन अगर आप अयोग्य होंगे तो आप के मुखिया या फिर पंचायत सचिव आपका नाम प्रधानमंत्री आवास की लिस्ट से हटा सकते हैं वह उनके ऊपर है वह हटा भी सकते हैं या फिर रहने भी दे सकते हैं कोई भी कारण देकर वह आपका नाम वहां से हटा सकते हैं तो अगर आपका नाम एसईसीसी डाटा में है और आपका नाम प्रधानमंत्री आवास के लिस्ट में नहीं है तो आप आवेदन दे सकते हैं कि मेरा नाम एसईसीसी डाटा में है तो फिर मेरा प्रधानमंत्री आवास के लिस्ट में मेरा नाम क्यों नहीं है मेरा नाम इसमें जोड़ा जाए यह आवेदन आप प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे सकते हैं।होता यह है कि हर गांव में एक ना एक बिचोलिया रहता है जिसका कांटेक्ट पंचायत सचिव मुखिया या फिर ब्लॉक से रहता है और जब प्रधानमंत्री आवास का प्रायरिटी सेट किया जाता है उस समय पंचायत सचिव या फिर मुखिया उस गांव के उसी बिजोलिया से केवल पूछ लेते हैं कि क्या करना चाहिए किसका नाम रहने देना है इसका नाम हटाना है तो कभी-कभी उस बिजोलिया का आपसे कोई आप पर्सनल दुश्मनी रहता है तो वह आपका नाम वहां से हटवा सकते हैं कुछ भी झूठ बोल कर और पंचायत सचिव और मुखिया वैसा कर भी देते हैं तो इसलिए सबसे पहले आपको एसएससी डाटा में अपना नाम चेक कर लेना है।
प्रधानमंत्री आवास का नया लिस्ट कैसे निकालते हैं {PMAYG NEW LIST}
एसईसीसी डाटा में नाम चेक करने के बाद चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि प्रधानमंत्री आवास का अपने गांव का या फिर पूरे ब्लॉक का या फिर अपना खुद का आप लिस्ट कैसे निकालेंगे कि आपका नाम उस लिस्ट में है कि नहीं अगर आपका नाम उस लिस्ट में है तो आपको कब आवास का लाभ मिलेगा आपकी प्रायरिटी कितनी है कितने नंबर पर आपका नाम है इसके लिए मैं नीचे आपको एक वीडियो दे रहा हूं यह वीडियो देखकर आप प्रधानमंत्री आवास का लिस्ट निकालना सीख जाएंगे चाहे किसी भी ईयर का आपको लिस्ट निकालना हो आप आसानी से निकाल लेंगे तो चलिए नीचे में एक वीडियो दे रहा हूं इस वीडियो को आप देख लें।
प्रधानमंत्री आवास में रजिस्ट्रेशन कैसे करवाते हैं क्या क्या डाक्यूमेंट्स देना होता है {PMAYG REGISTRATION AND REQUIRED DOCUMENTS}
अगर आपका नाम प्रधानमंत्री आवास के लिस्ट में है तो उसके बाद आपको क्या करना है इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे जैसे कि आपका बैंक पासबुक, आपका आधार कार्ड, जॉब कार्ड जिसे लेबर कार्ड भी कहते हैं और आपको अपना एक मोबाइल नंबर भी देना होगा यह सभी डॉक्यूमेंट आप अपने पंचायत के पंचायत सचिव को जमा कर दें पंचायत सचिव उस डाक्यूमेंट्स को लेकर ब्लॉक आएंगे और वह यह डाक्यूमेंट्स को ब्लॉक में जमा करेंगे और ब्लॉक में जमा करने के बाद आप का रजिस्ट्रेशन होगा रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर 1 मिल जाएगा मोबाइल नंबर अपना खुद का ही दें खुद का मोबाइल नंबर देने से क्या फायदा है यह मैं आपको बाद में बताऊंगा।
डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आप का रजिस्ट्रेशन हुआ कि नहीं कैसे चेक करें {PMAYG REGISTRATION NUMBER}
डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आप का रजिस्ट्रेशन हुआ कि नहीं यह आप कैसे पता करेंगे तो इसके लिए भी मैंने एक वीडियो बनाया है आप हमारा यह वीडियो देख कर पता कर सकते हैं कि आप का रजिस्ट्रेशन हुआ है कि नहीं आपका रजिस्ट्रेशन नंबर कितना है यह भी आप देख सकते हैं रजिस्ट्रेशन नंबर को अपना आप नोट कर कर रख लें क्योंकि रजिस्ट्रेशन नंबर का आपको जरूरत पड़ेगा आगे तो चलिए यह वीडियो देख लीजिए और आप सीख जाइए कि आप का रजिस्ट्रेशन हुआ है कि नहीं कैसे देखते हैंया फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करते हैं वीडियो नीचे है।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद घर का जियो टैग कैसे करते हैं {GEO-TAGGING IN PMAYG}
रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपका आवास सैंक्शन होने के लिए अपने पुराने घर का और जिस जगह पर आप नया घर बनाना चाहते हैं उस जगह का जियो टैग करना होता है जियो टैग मतलब उस जगह का फोटो आवास ऐप एक मोबाइल एप्लीकेशन है उसकी मदद से ब्लॉक लोगइन को भेजना होता है उसके बाद ब्लॉक लोगइन को जो लोग यूज़ करते हैं वह उस इमेज को अप्रूव करते हैं एक्सेप्ट करते हैं तब जाकर आपका आवास सैंक्शन होता है फर्स्ट टाइम । तो आवास ऐप की मदद से जियो टैग कैसे होता है यह अगर आप जानना चाहते हैं तो यह दो तरीके से होता है एक आईडी पासवर्ड के साथ और एक बिना आईडी पासवर्ड के आईडी पासवर्ड या तो पंचायत सचिव के पास या फिर ब्लॉक के किसी स्टाफ के पास रहता है
अगर आपके पास आईडी पासवर्ड है तो आप GEO-TAG कैसे करेंगे ? {PMAYG GEO-TAGGING WITH ID PASSWARD}
तो अगर आप पंचायत सचिव या फिर ब्लॉक का कोई स्टाफ है और आप GEO TAG करना सीखना चाहते हैं तो आपके लिए भी मैंने एक वीडियो बनाया है नीचे मैं वह वीडियो दे रहा हूं यह वीडियो देखकर आप आईडी पासवर्ड अगर आपके पास है तो जियो टैग कैसे करते हैं इसके बारे में कंप्लीट जानकारी मैंने इस वीडियो में दिया है यह वीडियो देख ले आप जियो टैग करना सीख जाएंगे अगर आपके पास आईडी पासवर्ड है तो
बिना आईडी पासवर्ड के जिओ का कैसे करेंगे ? {PMAYG GEO-TAGGIN WITHOUT ID PASSWARD}
दूसरा है कि बिना आईडी पासवर्ड के जियो टैग कैसे करें बिना आईडी पासवर्ड का जियो टैग केवल जिसका आवाज सैंक्शन हुआ है वही कर सकते हैं खुद का क्योंकि जब आप का रजिस्ट्रेशन हुआ था उस समय मैंने आपको कहा था कि खुद का मोबाइल नंबर दे तो अगर आपने रजिस्ट्रेशन कराते समय खुद का मोबाइल नंबर दिया है तो आप अपने घर का खुद से जियो टैग कर सकते हैं अगर आप प्रधानमंत्री आवास के लाभुक हैं तो बिना आईडी पासवर्ड के जूते कैसे करते हैं इसके ऊपर भी मैंने एक वीडियो बनाया है वह वीडियो में नीचे आपको दे रहा हूं या वीडियो देखकर आप बिना आईडी पासवर्ड का जिओ पैक करना सीख सकते हैं वीडियो नीचे है
आप कैसे चेक करेंगे कि आपके अकाउंट में पैसा आया है कि नहीं आपका पैसा कहां फंसा हुआ है ? {CHEK PMAYG GEO-TAGGING STATUS AND FTO TRAKING}
जब आपका आवास सैंक्शन हो जाता है उसके बाद फिर आपका ऑर्डर शीट जनरेट होता है फिर आपका एफटीओ होता है एफटीओ होने के बाद वह एफटीओ पीएफएमएस को सेंड होता है पीएफएमएस वाले फिर उस एफटीओ को बैंक को सेंड करते हैं तब जाकर बैंक वाले आपके अकाउंट में पैसे डालते हैं तो अगर आपने अपने घर का जियो टैग करवा दिया है या फिर खुद से कर दिया है तो फिर आप कैसे चेक करेंगे कि आपके अकाउंट में पैसा आया है कि नहीं आपका पैसा कहां फंसा हुआ है यह सारा चीज आप खुद से चेक कर सकते हैं उसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पता होना चाहिए रजिस्ट्रेशन नंबर से आप अपना एफटीओ ट्रैकिंग कर सकते हैं खुद से और देख सकते हैं कि आपका पैसा कहां फंसा हुआ है या फिर कितने दिन में आपको पैसा मिलेगा यह अगर आप चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए भी मैंने एक वीडियो बनाया है वह वीडियो में नीचे आपको दे रहा हूं यह वीडियो देखकर आप एफटीओ ट्रैकिंग करना सीख जाएंगे
"तो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको प्रधानमंत्री आवास के बारे में सारी जानकारी दे दी है फिर भी अगर कोई जानकारी हमसे छूट गई है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं और अगर यह पोस्ट आपको थोड़ी भी हेल्पफुल लगी हो तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अपने दोस्तों के साथ चलिए मिलते हैं फिर से एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए अपना ख्याल रखें और हमेशा मुस्कुराते रहे"
❗धन्यवाद❗
urban का जियो टेग का कम्प्लीट process इस pdf file में है download करने के लिए download pdf file par click karen पर करें।
0 Comments:
Post a Comment